17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस व आरपीएफ ने किशनपुर गांव में की छापेमारी दो हिरासत में, मिले अहम सुराग

मधुपुर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से नाइन एमएम की 30 पिस्टल बरामदगी मामले में आरोपितों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. रविवार की सुबह रेल पुलिस व आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गांव के उस्मान […]

मधुपुर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से नाइन एमएम की 30 पिस्टल बरामदगी मामले में आरोपितों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. रविवार की सुबह रेल पुलिस व आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गांव के उस्मान मियां के घर से पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जबकि मौके से 12-13 व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. हिरासत में लिये गये शमशेर अंसारी व शाहबाज अंसारी बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत बरधा निवासी बताये जाते हैं.

दोनों व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे सभी लोग मुंगेर व लखीसराय जिले के थे. दोनों व्यक्ति अपने बयान में बार-बार अपना नाम और ठिकाना बदल रहे हैं तथा तरह-तरह से पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. उन लोगों ने बताया कि वे बंगला ईंट भट्ठा में काम करने के लिए मुंगेर से यहां आकर रुके हुए हैं. छापेमारी के दौरान उस्मान मियां के घर से पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जिसके कारण पुलिस भी संशय की स्थिति में है. बतातें चलें कि वर्ष 2010 व 13 में इसी उस्मान मियां के घर से अवैध गन फैक्टरी संचालन का भंडाफोड़ कर पुलिस ने सैकड़ों अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया था. रेलवे स्टेशन से बरामद किये गये पिस्टल व किशनपुर में पूर्व में मिले पिस्टल एक ही है. जिससे पुलिस को अंदेशा है कि किशनपुर के आसपास ही कहीं पिस्टल का निर्माण हो रहा है.

पोर्टेबल मशीन के प्रयोग का अंदेशा : पुलिस को आशंका है की पोर्टेबल लेथ मशीन का इस्तेमाल कर अपराधी पिस्टल का निर्माण कर सक ते है. जिसे कहीं भी आसानी से एक से दूसरे जगह ले जा सकते हैं, लेकिन तलाशी अभियान में पुलिस को कोई मशीन हाथ नहीं लगी. बताया जाता है कि किशनपुर के आसपास काफी जंगल का एरिया है और पुलिस ने पूरे जंगल में सर्च अभियान नहीं चलाया है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस भी पूरी तैयारी से नहीं गयी थी और नक्सली गतिविधि से डरी-सहमी थी.
दोनों व्यक्ति मधुपुर पुलिस हिरासत में : किशनपुर से पकड़े गये दोनों व्यक्ति को मधुपुर पुलिस के हिरासत में रखा गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पूर्व में दो बार अवैध गन फैक्टरी संचालन में जेल जा चुके किशनपुर गांव के मकान मालिक उस्मान मियां भी जेल से छूट कर आ चुका है और उसकी गतिविधि संदिग्ध है.
मधुपुर पहुंच कर एसपी ने ली जानकारी : एसपी पी मुरूगन रविवार को मधुपुर थाना पहुंच कर किशनपुर में की गयी छापेमारी समेत अन्य जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने किशनपुर गांव में कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. श्री मुरूगन ने कहा कि रेलवे स्टेशन से पिस्टल बरामदगी मामले में पुलिस को कई अहम सुराग लगे है. पुलिस काम कर रही है. किशनपुर में छापेमारी के दौरान जीआरपी प्रभारी अजरुन तिवारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें