17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने किया बढ़-चढ़ कर स्वागत

देवघर: केंद्रीय कपड़ा मंत्री केएस राव रविवार की सुबह रांची से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन उतरे. स्टेशन और सर्किट हाउस में कांग्रेसी नेता नहीं बल्कि भाजपाइयों ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी केंद्रीय मंत्री के साथ थे. जसीडीह से देवघर सर्किट हाउस आकर श्री राव ने पत्रकारों से भी बात की. […]

देवघर: केंद्रीय कपड़ा मंत्री केएस राव रविवार की सुबह रांची से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन उतरे. स्टेशन और सर्किट हाउस में कांग्रेसी नेता नहीं बल्कि भाजपाइयों ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी केंद्रीय मंत्री के साथ थे. जसीडीह से देवघर सर्किट हाउस आकर श्री राव ने पत्रकारों से भी बात की. लेकिन उस वक्त भी कोई कांग्रेसी नहीं थे. बल्कि केंद्रीय मंत्री भाजपाइयों से ही घिरे थे. जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय को भनक लगी तो वे आनन-फानन में कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन तब तक सांसद श्री दुबे केंद्रीय मंत्री को लेकर गोड्डा निकल चुके थे. इस कारण उनकी भेंट नहीं हो पायी. गोड्डा जाने के क्रम में सांसद स्वयं कार ड्राइव कर रहे थे. उनकी बगल की सीट पर केंद्रीय मंत्री श्री राव बैठे थे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जतायी मंत्री के प्रति नाराजगी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का देवघर या गोड्डा में प्रोग्राम था, लेकिन विधिवत उनके आगमन की सूचना उन्हें मिलनी चाहिए थी लेकिन उन्हें सूचना नहीं दी गयी. सांसद ने केंद्रीय मंत्री को हाइजैक कर लिया और एक सोची समझी रणनीति के तहत सांसद उन्हें कांग्रेसी नेताओं से मिलने से वंचित किया. उन्होंने झारखंड प्रभारी व अन्य वरीय नेताओं से केंद्रीय मंत्री की शिकायत की है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोड्डा में केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम था, लेकिन वहां के जिलाध्यक्ष को भी सूचना नहीं है. यह कांग्रेस के मंत्री द्वारा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मामला है.

केंद्रीय मंत्री ने की कार्यकर्ताओं की उपेक्षा : फुरकान
केंद्रीय मंत्री केएस राव के दौरे की खबर कांग्रेसियों को नहीं मिलने पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री देवघर और गोड्डा के दौरा पर आये लेकिन विधिवत कांग्रेस जिलाध्यक्षों को इसकी सूचना नहीं दी गयी.

यदि सूचना दी जाती तो कार्यकर्ता स्टेशन या सर्किट हाउस पहुंचकर कम से कम माला पहनाकर स्वागत तो करते. अपने मंत्री के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होता. लेकिन केंद्रीय मंत्री श्री राव ने पार्टी के नेताओं की खोज-खबर नहीं लेकर यहां के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है. पार्टी व संगठन हित में यह कतई ठीक नहीं है कि हमारे दल के मंत्री आयें और माला पहनाये भारतीय जनता पार्टी के लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें