Advertisement
डीसी ने की निगरानी जांच की अनुशंसा
सहायक अभियंता समीर सिन्हा पर है 15 लाख रिश्वत मांगने का आरोप देवघर : डीसी अमीत कुमार ने नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर नगर निगम में कांट्रेक्ट पर पदस्थापित सहायक अभियंता समीर सिन्हा के खिलाफ निगरानी जांच की अनुशंसा की है. साथ ही कांट्रेक्ट रद्द कर उनकी सेवा समाप्त करने की भी अनुशंसा कर […]
सहायक अभियंता समीर सिन्हा पर है 15 लाख रिश्वत मांगने का आरोप
देवघर : डीसी अमीत कुमार ने नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर नगर निगम में कांट्रेक्ट पर पदस्थापित सहायक अभियंता समीर सिन्हा के खिलाफ निगरानी जांच की अनुशंसा की है. साथ ही कांट्रेक्ट रद्द कर उनकी सेवा समाप्त करने की भी अनुशंसा कर दी है.
डीसी ने पत्र में कहा है कि निगम में चलंत शौचालयों के क्रय व रख-रखाव के लिए एक करोड़ की निविदा निकाली गयी थी.
इसी संदर्भ में निविदादाता मेसर्स साईं इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर तुषार चवन ने एक शिकायत पत्र दिया कि वर्क ऑर्डर निर्गत करने के एवज में 15 प्रतिशत रिश्वत मांगी जा रही है. साथ ही उन्होंने प्रमाण के तौर पर फोन कॉल रिकार्ड की ऑडियो क्लिप भी संलगA किया है. जिसमें सहायक अभियंता श्री सिन्हा द्वारा 15 प्रतिशत राशि अग्रिम रिश्वत मांगी गया है. ऑडियो क्लिप में श्री सिन्हा ने यह भी कहा है कि 15 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से रिश्वत का प्रावधान परंपरागत रूप से चली आ रही है. यदि आपने उक्त राशि नहीं दी तो यह वर्क ऑर्डर दूसरे निविदादाता को निर्गत कर दिया जायेगा.
पूछताछ में अभियंता ने कहा, क्लिप में है उनकी आवाज
डीसी ने पत्र में यह भी कहा है कि जब उन्हें यह शिकायत प्रमाण के साथ मिली, तो उन्होंने सहायक अभियंता समीर सिन्हा को अपने कार्यालय बुलाया, उससे पूछताछ की तो उन्होंने आवाज व संलिप्तता को स्वीकार किया. इसी आलोक में गोपनीय शाखा के प्रभारी को सुसंगत धाराओं के तहत नगर थाना में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया.
नगर थाना प्रभारी ने 641/15 केस दर्ज करते हुए उनके विरुद्ध भादवि की धारा 385/387 व धारा 11/13 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए श्री सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. डीसी ने कहा कि इन संगीन आरोपों के मद्देनजर कांट्रेक्ट पर कार्यरत श्री सिन्हा की सेवा समाप्त करने और उनके क्रियाकलापों की निगरानी जांच की अनुशंसा की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement