देवघर : विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के छह लोगों सहित कुल नौ लोग बीमार हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें से एक परिवार के मुखिया जमशेद अंसारी (48) सहित हसीना बीबी(40), साहिदा बीबी (19), साहेब अंसारी (20), आसिया खातून (12), अफरीना खातून (05) शामिल हैं.
ये सभी सीमावर्ती जिला जमुई (बिहार) के चंद्रमनडीह थानांतर्गत गोरसती गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. इस संबंध में जमशेद के परिजन मो आजाद ने बताया कि रात करीब आठ बजे घर में रात्रि भोजन मुरगा-रोटी बना था. परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में थे कि अचानक घर के सदस्यों की एक-एक कर तबीयत बिगड़ने लगी. वे उल्टी करने लगे.
मुहल्लेवासियों ने पहुंचाया अस्पताल : तबीयत बिगड़ने के बाद मुहल्ले के लोगों ने घर के सभी सदस्यों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये तथा स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में सभी का डायरिया वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है.
तीन अन्य भी पड़े बीमार : विषाक्त भोजन से तीन अन्य लोग भी बीमार पड़ गये.
उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें पूरनदाहा मुहल्ले के प्रणब कुमार कुंडु (36), मोहनपुर थानांतर्गत नोखिल गांव की रतनी देवी(36) व दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के युवक योगेंद्र यादव (30) शामिल हैं. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्वाइजनिंग