Advertisement
पुलिस जीप फूंकी, हवाई फायरिंग, फंसे रहे अधिकारी, पत्थरबाजी व तीर से इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी घायल
हुसैनाबाद पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध, उग्र ग्रामीणों ने किया हंगामा देवीपुर : देवघर के देवीपुर अंचल स्थित हुसैनाबाद में चार हजार मेगावाट के लिए स्थापित होने वाले अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण हेतु सोमवार को बुलायी गयी आमसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर […]
हुसैनाबाद पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध, उग्र ग्रामीणों ने किया हंगामा
देवीपुर : देवघर के देवीपुर अंचल स्थित हुसैनाबाद में चार हजार मेगावाट के लिए स्थापित होने वाले अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण हेतु सोमवार को बुलायी गयी आमसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर पत्थरबाजी की व पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. प्रशासन का सात वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पत्थरबाजी में जसीडीह के इंस्पेक्टर राममनोहर शर्मा समेत आठ पुलिस कर्मी घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लगभग 30 राउंड हवाई फायरिंग की. उसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया. इस हंगामे में लगभग 20 ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि पुलिस की गोली से ग्रामीण घायल नहीं हुए हैं.
अंदर आमसभा, बाहर हो रही थी विरोध : प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार, हुसैनाबाद पंचायत भवन सभागार में सुबह नौ बजे प्रशासन व ग्रामीणों के बीच आमसभा चल रही थी.
आमसभा में करीब 200 लोग थे. बाहर में मौजूद लगभग एक हजार लोग जमीन अधिग्रहण के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. ग्रामीण आमसभा को रद्द करने की मांग करने लगे. इसी बीच प्रशासन से विवाद बढ़ गया. देखते-ही-देखते ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. अधिकारियों ने किया अपने को कमरे में बंद : इसी क्रम में भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, देवीपुर सीओ एके तिर्की व कंपनी के प्रोजेक्ट हेड जुनेब समेत आठ लोग पंचायत भवन के एक कमरे में अपने-आप को बंद कर लिया. ग्रामीणों ने प्रशासन व कंपनी के सात वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
फायरिंग के बावजूद होती रही पत्थरबाजी : इसी क्रम में देवीपुर थाने की पुलिस पहुंची व देवीपुर बीडीओ विभूति मंडल के आदेश पर पहले चरण में चार राउंड हवाई फायरिंग की, बावजूद पत्थरबाजी जारी रही. इसी बीच में देवीपुर थाने की पुलिस जीप में आग लगा दी गयी. ग्रामीणों के ओर से तीर-धनुष से वार किया जा रहा था. तीर से तीन पुलिस कर्मी को गंभीर चोट आयी.
इंस्पेक्टर के सिर फटने के बाद स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लगभग 30 राउंड ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. उसके बाद भीड़ तीतर-बितर हुई. घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसपी पी मुरुगन व एसडीपीओ दीपक पांडेय ने हुसैनाबाद गांव की गलियों में फ्लैग मार्च किया व कई तीर भी जब्त किये. देर शाम तक पूरा हुसैनाबाद पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. स्थिति नियंत्रण होने के दो घंटे बाद भू-अर्जन पदाधिकारी समेत कंपनी के अधिकारियों को पंचायत भवन से बाहर निकाला गया.
‘‘ अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट निर्माण से संबंधित कंपनी के अधिकारी भू-अजर्न पदाधिकारी के साथ बैठक में ग्रामीणों के बीच गये थे. कुछ असामाजिक तत्वों ने उनलोगों को बंधक बना कर हंगामा किया. तीर-धनुष चला कर पत्थरबाजी की. थाना की गाड़ी जला दी. स्थिति नियंत्रण के लिये कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
– पी मुरुगन, एसपी देवघर
‘‘ हुसैनाबाद की घटना जनता को विश्वास में नहीं लेने के कारण हुई. सरकार को कोई भी विकास का खाका तैयार करने से पहले जनता को विश्वास में लेना चाहिए. सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों में असंतोष पैदा हुआ है. इस घटना से स्पष्ट होता है कि भूमि अधिग्रहण कानून से रैयत असंतुष्ट है. सरकार अपनी नीतियों में सुधार नहीं करती है, तो विरोध होता रहेगा.
-बादल पत्रलेख, विधायक, जरमुंडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement