देवघर: गुरुवार को डीइओ अखलेश्वर चौधरी ने घोरमारा, सोनारायठाढ़ी, रायकुंड में स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीइओ ने कहा कि घोरमारा हाइ स्कूल के शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं.
वहीं ट्रेनिंग कॉलेज बंद मिला. काफी देर रुकने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. उसके बाद सोनारायठाढ़ी मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक अनुपस्थित थे.
उसमें पांच पारा शिक्षक हाजिरी बना कर स्कूल से अनुपस्थित थे. वहीं दो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इन सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उसके बाद ही विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बीपीओ को मध्याह्न् भोजन के लिए कोषांग गठित करने का निर्देश दिया गया है.