निर्धारित अवधि तक डाटा अपडेट नहीं करने वाले जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का एक जुलाई से वेतन बंद हो जायेगा. सरकार के प्रधान सचिव एसके शतपथी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव विभागाध्यक्ष एवं उपायुक्त को पत्र के जरिये आवश्यक निर्देश दिया है. इससे पहले डाटा अपडेट कराने के लिए विभाग ने 31 मार्च 2015 तक का समय निर्धारित किया था. डाटा अपडेट नहीं करने वालों का वेतन एक अप्रैल से बंद करने का निर्णय भी लिया गया था. लेकिन, सरकारी कर्मचारियों एवं संघ के अनुरोध पर विचारोपरांत अंतिम अवसर दिया गया है.
Advertisement
पर्सनल डाटा अपडेट नहीं करने वाले शिक्षक -कर्मियों का वेतन होगा बंद
देवघर: मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के वेबसाइट पर मानव संपदा पर व्यक्तिगत डाटा प्रविष्टि कार्य 30 जून तक पूरा करने का निर्देश जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिया गया है. निर्धारित अवधि तक डाटा अपडेट नहीं करने वाले जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों […]
देवघर: मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के वेबसाइट पर मानव संपदा पर व्यक्तिगत डाटा प्रविष्टि कार्य 30 जून तक पूरा करने का निर्देश जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिया गया है.
प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में सरकारी कर्मियों की संख्या दो हजार : जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों की संख्या करीब दो हजार है. इसमें स्थायी रूप से कार्यरत शिक्षकों की संख्या 16 सौ से अधिक है. इसके अलावा जिला एवं प्रखंडस्तर पर कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या दो सौ के पार है. निर्धारित अवधि तक डाटा अपडेट नहीं किया गया तो कर्मियों के वेतन पर रोक लग जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement