देवघर: दूरसंचार मंत्रलय की फ्रेंचाइजी नई दिल्ली बेस्ड आक्या एचआर सर्विसेज, ओखला, फैज -दो औद्योगिक क्षेत्र द्वारा झारखंड-बिहार के बेरोजगार अभ्यर्थियों को अनुबंध पर दो पदों (डाटा इंट्री ऑपरेटर व फील्ड मैनेजर) के लिए आवेदन फार्म जारी किया गया था. इस संबंध में अखबार में छपे विज्ञापन के बाद देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों की संख्या में युवा बेरोजगारों ने 40 रुपये में आवेदन खरीदा. मगर आवेदन फार्म के संबंध में गलत सूचना मिलने के बाद युवाओं ने करनीबाद स्थित जमुनाजोर पुलिया के समीप जमकर बवाल काटा.
सैकड़ों की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने फार्म बिक्री करने वाले संस्थान (बीआइटी कंप्यूटर सेंटर) को घेर लिया व जमकर हो-हल्ला मचाया. सूचना पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सदल-बल उक्त सेंटर पर पहुंचे व बिक रहे फार्म व नकदी को जब्त किया. इस दौरान संस्थान की संचालिका अचला ठाकुर व सेंटर में मौजूद आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की. उधर, मकान के बाहर सैकड़ों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी सेंटर के लोगों को बाहर निकालने व फार्म के पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे.
इस बात को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. बाद में नगर थाना के एएसआइ अरविंद कुमार, यातायात एएसआइ विजय मंडल समेत दर्जनों जवान वहां पहुंचे.मगर वे नहीं माने. अंत में एसडीपीओ ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इस संबंध में सेंटर की संचालिका अचला ठाकुर ने कहा कि उन्हें अशोक कुमार ने सिर्फ प्रिंटिंग का जिम्मा दिया था, अब वो भाग रहे हैं.