Advertisement
30 हजार भक्तों ने बाबा पर किया जलार्पण
देवघर: पुरुषोत्तम मास के अवसर पर शनिवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर मानसरोवर होते हुए जलसार रोड स्थित मत्स्य विभाग पार चली गयी. भक्तों को फुटओवर ब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया […]
देवघर: पुरुषोत्तम मास के अवसर पर शनिवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर मानसरोवर होते हुए जलसार रोड स्थित मत्स्य विभाग पार चली गयी. भक्तों को फुटओवर ब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया.
शाम पांच बजे तक 30 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे श्रद्धालु शामिल हैं. बोल बम के नारे से मंदिर परिसर सहित आसपास का इलाका गूंज उठा. शनिवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया. भक्तगण मानसरोवर तट स्थित शिविर से कार्ड लेकर फुटओवर ब्रिज से गर्भ-गृह में प्रवेश कर रहे थे. भक्तों को नियंत्रित करने के लिए मंदिर से लेकर मानसरोवर तट तक पुलिस बल तैनात थे. मेला को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित मंदिर कर्मी जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement