देवघर: वित्त विभाग और एजी की टीम ने देवघर समाहरणालय सम्मेलन कक्ष में संताल परगना के सभी ट्रेजरी अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में टीम ने ऑडिट रिपोर्ट में उठी आपत्तियों पर चर्चा हुई. पहली बार वित्त विभाग और एजी की टीम ने जिले में आकर आपत्तियों का निबटारा किया.
हर जिले से तकरीबन 5 से 10 मामले आये. लेकिन वित्तीय अनियमितता का मामला कहीं से भी सामने नहीं आया. अधिकांश मामले फाइलिंग सिस्टम, एसी-डीसी बिल, फंड के रख-रखाव आदि से संबंधित थे. वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ने ट्रेजरी अफसरों को दिशा निर्देश दिया कि कैसे ट्रेजरी में त्रुटि रहित काम हो. क्या-क्या सावधानी बरती जाये. उन्होंने जिस जिले की ट्रेजरी में ज्यादा आपत्ति मिली थी, उन्हें हिदायत भी दी. एजी की ओर से सीनियर अकाउंट्स अफसर विजय कुमार सिन्हा ने भी ट्रेजरी की बारीकियों से अफसरों को अवगत कराया साथ ही पूरी सावधानी से काम करने को कहा.