देवघर: मोहनपुर थाना में नये थाना प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. श्री शर्मा ने पूर्व थाना प्रभारी बिरजु गंझु के स्थान पर आये हैं. श्री गंझु का स्थानांतरण नगर थाने में हो गया है.
नये थानेदार श्री शर्मा ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में उग्रवाद गतिविधियों पर नजर रखना प्राथमिकता होगी, चूंकि पांच वर्ष पूर्व मैं जब मोहनपुर में थाना प्रभारी था तो उस समय इस क्षेत्र की उग्रवाद गतिविधियों से वाकिफ हुआ था. इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों में मेरी खास नजर व पेट्रोलिंग होगी.
त्नसात लोगों पर आरोप लगाया : देवघर. सीजेएम की अदालत में नगर थाने के खोरादह निवासी नूतन दास ने पीसीआर केस दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही उमेश दास समेत सात लोगों को आरोपित किया है. खुलासा किया है दोनों पक्षों में जमीन बंटवारे को लेकर झंझट हुआ जिसमें मारपीट कर परिवादी को जख्मी कर दिया. घटना क्रम के दौरान जेब से तीन सौ रुपये छीन लिया.