देवघर: कालिका बिहार कॉलोनी भुरभुरा मोड़ के समीप आस्था पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. दंत चिकित्सक डॉ रीतेश गौरव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ के पल्लवी ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया. युवा राजद के महासचिव रामदेव यादव ने शिविर में उपस्थित सभी बच्चों को एक -एक कलम भी भेंट किया.
कार्यक्रम के सफल संचालन में नारायण सेवा आश्रम के संचालक हरेराम पांडेय सहित आश्रम के बच्चे सहित स्कूल के प्राचार्य मिथिलेश झा, व्यवस्थापक कन्हैया खवाड़े, अल्पना देवी, रॉबिंस, कविता, राजेश, अनिल की भूमिका सराहनीय रही.