देवघर: जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से यौन शोषण के काराधीन इलाजरत बंदी निलंबित डीपीआरओ जवाहर कुमार व निलंबित डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद को अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को छुट्टी दे दी है. देर शाम दोनों को मंडल कारा में शिफ्ट कराया गया.
इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा पत्रंक 766 के तहत जारी पत्र को अस्पताल के विशेष दूत ने मंडल कारा में देर शाम करीब छह बजे रिसीव कराया. अस्पताल उपाधीक्षक के अनुसार दोनों को मंडल कारा भेज दिया गया. दोनों विचाराधीन बंदी सीने में दर्द, डायबिटीज व उच्च रक्तचाप की शिकायत पर कैदी वार्ड में इलाजरत थे. दोनों का स्वास्थ्य संतोषप्रद व स्थिर रहने के कारण अस्पताल से मुक्त कर दिया गया.
बताते चलें कि दोनों के खिलाफ नगर महिला थाना कांड संख्या 150/13 है. मामले में दोनों आरोपितों पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. कांड की पीड़िता ने दोनों के खिलाफ मामला मैनेज कराने का दबाव दिलाने व बीमारी के बहाने अस्पताल में रहने को लेकर एसपी व सीजेएम को लिखित शिकायत भी दी थी.