मधुपुर. पश्चिम बंगाल की चितरंजन पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने सब इंस्पेक्टर विजल खान के नेतृत्व में शहर के भेडवा व पसिया में चोरी कांड के अभियुक्त राज कु मार दास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के चितरंजन रेल कारखाना के निकट स्थित इस्ट मार्केट के तीन दुकानों में वेंटिलेटर तोड़ कर लाखों का कंप्यूटर पार्ट्स, लैपटॉप, मॉडम आदि लाखों की सामान की चोरी कर ली गयी थी. साथ ही चोरी का सामान चितरंजन समेत आसपास के कई इलाकों में बेच दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मधुपुर के ही एक अन्य युवक मो शमशेर को हिरासत में लेकर साथ आयी हुई थी.
बताया जाता है कि शमशेर के पास से चोरी गया मॉडम बरामद हुआ है. उसी के निशानदेही पर राज कुमार दास के भेडवा स्थित घर व पसिया स्थित ससुराल में छापेमारी की गयी. हालांकि वह फरार बताया जाता है. विदित हो कि राज कुमार दास मधुपुर में वेंटिलेटर तोड़ कर पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह इस गिरोह का सरगना बताया जाता है. मधुपुर में वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.