Advertisement
हलक सुखाती गरमी में स्कूली बच्चे हो रहे बेहोश
देवघर: झुलसाती गरमी से हर कोई परेशान है. दिन की शुरुआत तेज धूप से होती है. दिन चढ़ने के साथ ही तापमान का पारा भी चढ़ने लगता है. नतीजा लू के थपेड़े हर किसी को झेलने पड़ते हैं. झुलसाती गरमी एवं लू के थपेड़ों के बीच भी सरकारी स्कूलों में वर्ग कक्ष का संचालन अब […]
देवघर: झुलसाती गरमी से हर कोई परेशान है. दिन की शुरुआत तेज धूप से होती है. दिन चढ़ने के साथ ही तापमान का पारा भी चढ़ने लगता है. नतीजा लू के थपेड़े हर किसी को झेलने पड़ते हैं. झुलसाती गरमी एवं लू के थपेड़ों के बीच भी सरकारी स्कूलों में वर्ग कक्ष का संचालन अब भी दिन के 11.30 बजे तक हो रहा है.
मासूम बच्चे भी संवेदनहीन बनी सरकारी व्यवस्था के बीच पिस रहे हैं. संवेदनहीन व्यवस्था की वजह से आये दिन स्कूलों में बच्चे मूर्छित हो रहे हैं. शिक्षक संघ ने भी गरमी को देखते हुए सुबह दस बजे तक वर्ग कक्ष संचालन का अनुरोध जिला शिक्षा अधीक्षक से किया था. लेकिन, जिला शिक्षा अधीक्षक के स्तर से न कोई पहल की जा रही है. न ही उपायुक्त के पास स्कूलों के वर्ग कक्ष में परिवर्तन का कोई प्रस्ताव ही भेजा गया है. बुधवार को ऐसा ही वाक्या राजकीयकृत मध्य विद्यालय कोरियासा में हुआ. प्रचंड गरमी की वजह से विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा छह की छवि कुमारी राय बेहोश हो गयी. प्रभारी नागेश्वर दास एवं शिक्षकों ने गंभीरता दिखाते हुए मूर्छित बच्ची के चेहरे पर पानी का छिड़काव कर होश में लाये.
तत्काल इसकी सूचना मूर्छित छात्र के गार्जियन को देकर घर भेजा गया. करीब एक सप्ताह पहले भी इसी विद्यालय के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत मोहित तूरी प्रार्थना के वक्त बेहोश हो गये थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने बेहोश मोहित तूरी को आनन-फानन में घर भेज दिया था. ये तो सिर्फ उदाहरण है. बच्चों के मूर्छित होने की घटना जिले लगभग हर विद्यालय में हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement