23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर के लिए माया देवी के नाम पर बन रही सहमति !

देवघर: देवघर नगर निगम में डिप्टी मेयर पद के लिए पार्षदों की घेराबंदी शुरू हो गयी है. शहर में डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाला चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि सूत्रों की मानें तो डिप्टी मेयर के लिए पार्षद माया देवी का नाम लगभग तय हो चुका है. इसके लिए मेयर […]

देवघर: देवघर नगर निगम में डिप्टी मेयर पद के लिए पार्षदों की घेराबंदी शुरू हो गयी है. शहर में डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाला चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि सूत्रों की मानें तो डिप्टी मेयर के लिए पार्षद माया देवी का नाम लगभग तय हो चुका है. इसके लिए मेयर समर्थकों के साथ वार्ड पार्षदों की बैठक भी हो चुकी है.

इस मसले पर अधिकतर पार्षद मेयर के साथ हैं. बस एक और बैठक होगी, जिस पर मेयर समर्थक पार्षद की मुहर लग जायेगी. वहीं डिप्टी मेयर पद की प्रबल दावेदार वार्ड पार्षद रीता चौरसिया भी मानी जा रही हैं. उनके लिए भी समर्थकों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. पार्षदों को एकजुट करने का प्रयास चल रहा है. स्वयं रीता चौरसिया भी कह रही हैं कि उन्हें किसी का साथ मिले या नहीं मिले, निगम और अपने वार्ड के विकास के लिए वे बढ़-चढ़ कर काम करेंगी. यदि पार्षदों का समर्थन उन्हें मिला तो वे डिप्टी मेयर पद के लिए दावा करेंगी. वहीं एक और पार्षद हैं आशीष कुमार झा उर्फ कन्हैया झा, वे कह रहे हैं कि लगभग दो दर्जन पार्षदों का समर्थन उन्हें मिलने की उम्मीद है. बातचीत चल रही है. इसलिए वे डिप्टी मेयर पद के लिए ताल ठोंक रहे हैं.

पैसे पर भारी पड़ेगा मेयर का आशीर्वाद
जो बातें चर्चा में हैं, उससे यह साफ होता जा रहा है कि कई पार्षद जो डिप्टी मेयर पद के लिए दावा करने जा रहे हैं, वे पार्षदों को लुभाने के लिए पैसे का भी खेल कर सकते हैं. हर तरह से पार्षदों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जो समीकरण बन रहा है उसमें पैसे पर मेयर का आशीर्वाद भारी पड़ेगा. मेयर खेमा इस बार निगम में मजबूत दिख रहा है. इसलिए इस बार डिप्टी मेयर भी मेयर की पसंद का ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें