देवघर: राज्य सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 23 सितंबर को देवघर स्थित केके स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित होगा. सुबह 10 बजे मेले का उदघाटन नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान करेंगे. इस एक दिवसीय रोजागर मेले में देश की कई ब्रांडेड कंपनियां पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रही है.
इसमें वस्त्र निर्माण करने वाली कंपनी मयूर सूटिंग-सर्टिग के अलावा भारी संख्या में रोजगार देने वाली कंपनी होप केयर, एयरटेल व वोडाफोन आदि कंपनियां शामिल हैं. मेले में लगभग तीन हजार बेरोजगारों को नौकरियां मिलेगी. होप केयर कंपनी एमसीए, बीसीए व बी-टेक डिग्री धारक को भी रोजगार प्रदान करेगी. होप केयर कंपनी, कंप्यूटर ऑपरेटर व असिस्टेंट ग्राउंड ऑफिसर के पद के लिए महिलाओं को रोजगार प्रदान करने में प्राथमिकता देगी. जबकि एयरटेल व वोडाफोन में कस्टमर सर्विस में जॉब मिलेगा.
स्थानीय स्तर पर भी नौकरियां
रोजगार मेले में स्थानीय संस्था व शिक्षण संस्थान भी बेरोजगारों का चयन करेगी. इसमें टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता गणपति व्हीकल्स, एसकेपी विद्या विहार, बैद्यनाथ आइटीआइ, गोड्डा की संकल्प संस्था के अलावा पीजीटी व जीटी ट्रेंड युवाओं को शिक्षक के रूप में रोजगार देगी. मेले में कई कंपनियां ऑन द स्पॉट भी चयन करेगी. उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने दी.