मधुपुर/करौं: थाना क्षेत्र के बारा पंचायत भवन में बीती रात रहस्यमय ढंग से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बीती रात भवन में करीब 2.88 लाख रुपये के सामान लेकर ले उड़े.
मुखिया हीना बीबी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक रोज की भांति भवन में सारा सामान मौजूद था. ताला लगाने के बाद शनिवार को करीब 10 बजे पंचायत भवन पहुंचने पर अपने कार्यालय का सामान यथावत पाया जबकि दूसरे कमरे में चल रहे प्रज्ञा केंद्र के सीपीयू, इन्वर्टर, जेरॉक्स मशीन, स्टेबलाइजर, प्रिंटर, जेट पंप आदि गायब मिले.
दो के पास रहती है चाबी
मुखिया ने बताया कि पंचायत भवन की दो चाबी है. एक उनके पास व दूसरा रोजगार सेवक प्रेम कुमार मुमरू के पास रहता है. इस संबंध में मुखिया के बयान पर अज्ञात विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया गया है.