देवघर: संप्रेषण गृह की 17 लड़कियों ने मिल कर कुरियर द्वारा डीसी, एसपी सहित राज्यपाल के सलाहकार को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. पत्र में संप्रेषण गृह की लड़कियों द्वारा कर्मियों व चालक पर गंभीर आरोप लगाया गया है. पत्र में लिखा गया है कि संप्रेषण गृह की बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार हो रहा है.
इन लड़कियों के पत्र को एसपी सुबोध प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. वहीं अपने गोपनीय के ज्ञापांक 757 दिनांक 08.05.13 के तहत पत्र जारी कर मामले की जांच का निर्देश नगर थाना प्रभारी को दिया है. सूत्रों के अनुसार, आज पूरे मामले की जांच हो सकती है. जांच में कई और मामले सामने आने की संभावना है.
रिमांड होम में लड़कियां हैं भयभीत : न्यायालय ले जाने के क्रम में चालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. कार्यावधि में चालक शराब पीकर आता है. वहीं छेड़छाड़ भी करता है. सरकार की तरफ से मिलने वाला तेल, साबुन, खाद्य सामग्री संप्रेषण गृह के कर्मी बंदरबांट करते हैं. ऐसे में संप्रेषण गृह की लड़कियों को घटिया भोजन दिया जाता है. कभी-कभी तेल, साबुन दिया जाता है. इस अत्याचार से पीड़ित होकर जीवन-यापन करने में संप्रेषण गृह की लड़कियां भयभीत हैं. कभी भी कुछ हो सकता है.
यथाशीघ्र उचित कार्रवाई कर दोषी को दंडित की जाय. अन्यथा दस दिनों बाद संप्रेषण गृह की लड़कियां आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगी.
पत्र में है 17 लड़कियों का नाम
संप्रेषण गृह की लड़कियों द्वारा भेजे गये पत्र में कुल 17 लड़कियों का नाम शामिल है. पत्र में मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, सविता कुमारी, मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, रीता कुमारी, रेखा कुमारी, पूनम कुमारी, डोली कुमारी, नगमा परवीन, सुलेखा कुमारी, रागिनी कुमारी, राखी कुमारी, जूली कुमारी, पूजा कुमारी, मालती कुमारी व रुपाली कुमारी का नाम शामिल है.