27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा स्पेशल ट्रेनों की भरमार, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

जसीडीह: दुर्गा को लेकर रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी चलायी जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए आसनसोल तथा पटना (03511/03512 सं.) के बीच एक द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी अक्तूबर 5 से […]

जसीडीह: दुर्गा को लेकर रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी चलायी जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए आसनसोल तथा पटना (03511/03512 सं.) के बीच एक द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी अक्तूबर 5 से नवंबर 30, 2013 के बीच शनिवार तथा रविवार को चलेगी. पूजा की छुट्टी के दौरान विभिन्न दिशाओं में 11 अतिरिक्त पूजा स्पेशल गाड़ियां भी चलायी जायेगी.

03511 आसनसोल-पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल आसनसोल से 08.20 बजे खुलेगी तथा उसी दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी व तथा पटना से 15.35 बजे खुलेगी तथा उसी दिन 23.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह गाड़ी मार्ग में पड़ने वाले चितरंजन, विद्यासागर,मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, हाथीदह, मोकामा, बक्तियारपुर, पटना साहिब तथा राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रु केगी. इस गाड़ी में (एक) वातानुकूलित कुर्सीयान, (चार) द्वितीय श्रेणी कुरसीयान, (चार) द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बा तथा (दो) सामान्य द्वितीय श्रेणी सह लगेज वैन (सामान यान) रहेंगे. इस गाड़ी के लिए मेल/एक्सप्रेस गाड़ी का भाड़ा वसूला जायेगा.

पूजा स्पेशल ट्रेनें:

1. कोलकाता-आनंदविहार (सं.03125/ 03126),

2. सियालदह- नई दिल्ली (सं.03113/03114),

3. कोलकाता-न्यूजलपाईगुड़ी (सं.03129/03130),
4. सियालदह-पुरी (सं.03101/03102),

5. हावड़ा-एलटीटी (सं.03061/03062),

6. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (सं.03059/03060),

7. मुजफ्फरपुर-कोलकाता (सं.05226/05225),

8. रांची-कटिहार (सं.08631/08632),

9. टाटानगर-भागलपुर (सं.08103/ 08104)

10. कामाख्या-चेन्नई ()( सं.02508/02507) एवं

11. कामाख्या-यशवंतपुर (सं.02552/02551) के बीच पूजा स्पेशल गाड़ी चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें