देवघर: जिला अधिवक्ता संघ देवघर के चुनावी जंग में नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 46 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी दी. विभिन्न पदों के लिए चुनावी जंग में उतरे अधिवक्ताओं ने नामांकन करने के बाद प्रचार कार्य तेज कर दिया है. देवघर बार एसोसिएशन (डीबीए) के हरेक कक्ष में बैठने वाले अधिवक्ताओं के बीच उम्मीदवार जा रहे हैं और अपना गणित बैठा रहे हैं.
कोर्ट प्रात:कालीन होने के बावजूद भी चार बाजे तक प्रत्याशी वोट देने तथा संघ को सुचारु रूप से चलाने की बात कहने में कोताही नहीं बरत रहे हैं. 16 पदों के लिए चुनाव 20 जून 2015 को होना निर्धारित है. स्क्रूटनी चार जून को तथा पांच व छह जून को नोमिनेशन वापसी की तिथि रखी गयी है. स्क्रूटनी के बाद क्रम संख्या फाइनल कर दिया जायेगा. मंगलवार को नोमिनेशन का काम खत्म हो गया है और चुनावी प्रक्रिया में आरओ मदन मोहन राय अपने सहयोगियों के साथ लग गये हैं.
चुनावी समर में अध्यक्ष पद पर तीन व महासचिव पद पर दो मजबूत दावेदारी आने से मुकाबला बहुत ही रोचक होने के आसार हो गये हैं. अध्यक्ष पद पर पिछले चुनाव में बैद्यनाथ यादव ने बाजी मारी थी और दूसरे स्थान पर मदन प्रसाद ठाकुर रहे थे. नयी उम्मीदवारी बालेश्वर प्रसाद सिंह के आ जाने से जंग रोचक हो गया है. महासचिव पद पर प्रणय कुमार सिन्हा का मुकाबला बीरेंद्र कुमार सिंह से होने की संभावना बतायी जा रही है. अब देखना है कि स्क्रूटनी में कौन-कौन उम्मीदवार नाम वापस लेते हैं.