देवघर: 826 एकड़ के देवघर भूमि घोटाले की जांच में सीबीआइ रेस हो गयी है. सीबीआइ की दस सदस्यीय टीम इन दिनों देवघर कैंप कार्यालय पहुंची है. इसमें पांच सीबीआइ के अधिकारी हैं. अधिकारियों का दल पटना व धनबाद से पहुंची है. सूत्रों के अनुसार दस सदस्यीय टीम ने देवघर भूमि घोटाले से जुड़े भूमि का भौतिक निरीक्षण व सत्यापन किया.
कई जगह स्थानीय रैयतों से जमीन के बारे में जानकारी भी ली गयी. टीम ने अपनी जांच के दौरान कुंडा, ठाढ़ी दुलमपुर व बैजनाथपुर मौजा के कुछ लोगों से घोटाले के विभिन्न बिंदुओं पर कैंप कार्यालय बुला कर पूछताछ की. पूछताछ में वैसे लोग शामिल थे जिनका नाम अभिलेखों में पूर्व से जिक्र है. सूत्रों के अनुसार, देवघर भूमि घोटाले की सीबीआइ जांच का एक वर्ष बीत चुका है.
सीबीआइ की टीम अब इसमें अंतिम चरण पर अपनी जांच कर रही है. टीम ने भूमि घोटाले के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर सीबीआइ धनबाद कार्यालय ले गयी है. इसमें अभिलेखागार व अंचलों के कई दस्तावेज शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है व जांच सही पाये गये आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
लगभग 70 से हो चुकी है पूछताछ
देवघर भूमि घोटाले में पिछले एक वर्ष के दौरान सीबीआइ की मैराथन पूछताछ चली. सीबीआइ अधिकारियों ने देवघर कैंप कार्यालय व धनबाद कैंप कार्यालय में आरोपितों के साथ-साथ कई संदिग्धों से भी नोटिस भेजकर पूछताछ की. पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 70 लोगों से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है. जबकि दो वाहनों से घूम रही दस सदस्यीय टीम ने घोटाले से जुड़े जमीन का भौतिक सत्यापन जारी रखा है.