देवघर/गिरिडीह: देवघर के डाबरग्राम से तीन अपराधियों ले लूट कर ले भागा. रास्ते में बोलेरो चालक के साथ मारपीट करने के बाद उन अपराधियों ने गिरिडीह के सीमा में उतार दिया. इसके बाद अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गया. उक्त स्थल पर लोगों से पूछताछ के बाद पीड़ित चालक संजय राय पहले निमियाघाट थाना पहुंचा. वहां से थाना प्रभारी ने मामला दूसरे थाना क्षेत्र का बता कर डुमरी थाना भेजा. डुमरी थाना गया तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने पुन: उसे निमियाघाट थाना भेज दिया.
फिर वहां गया तो थाना प्रभारी ने डांट कर चालक को कहा कि बोलेरो की लूट देवघर से हुई है. ऐसे में वहीं मामला दर्ज होगा. दोनों थाना प्रभारी बोलेरो चालक को टहलाते रहे. अंत में कहीं उसका मामला नहीं लिया गया. बोलेरो लूट का मामला गिरिडीह जिले के दो थाने के पेंच में फंसा रहा. दोनों थानेदार प्राथमिकी दर्ज करने से आनाकानी करते रहे. अंतत: चालक वापस लौटा और घटना की सूचना मालिक मुरारी कुमार को दी.
क्या है मामला
पीड़ित चालक संजय राय ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपनी बोलेरो जेएच 15 इ 7277 पर सवार होकर जसीडीह से देवघर लौट रहा था. डाबर ग्राम के समीप तीन व्यक्तियों ने हाथ देकर गाड़ी रोकी. गाड़ी रोकने वाले लोगों ने कहा कि एक की तबीयत खराब है. तीनों बोलेरो पर सवार हुए और रिवाल्वर की नोक पर उसे कब्जे में कर लिया. कुछ दूर चलने के बाद अपराधियों ने संजय की आंख में पट्टी बांध दी और पीछे बैठा दिया.
एक अपराधी वाहन चलाने लगा. डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के तुरीटोला के समीप अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट कर चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया. इसके बाद अपराधी बोलेरो गाड़ी लेकर धनबाद की तरफ भाग निकले. इधर गाड़ी मालिक मुरारी ने दूरभाष पर बताया कि वे देवघर थाना जा रहे हैं.