देवघर: कल्याण विभाग के केंद्रीय सचिव ने दिल्ली से गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार की (एमएसडीपी) अल्पसंख्यकों के विकास से जुड़ी योजना की समीक्षा हुई.
समीक्षा के दौरान देवघर जिले से अब तक अल्पसंख्यक विकास योजनाओं का फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं किये जाने पर सचिव ने नाराजगी व्यक्त की. देवघर में पालोजोरी, मधुपुर व मारगोमंडा प्रखंड में एमएसडीपी योजना को शामिल किया गया है. योजना कार्यो में सुस्ती होने पर सचिव ने संबंधित बीडीओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह व डीडब्ल्यूओ अगापित टेटे को विशेष निगरानी का निर्देश दिया. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक गांवों में आवास, स्कूल व चिकित्सा सुविधा मुहैया करना है.