30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के आगमन पर चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

जसीडीह: चार जून को रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम विजय सहगल ने सोमवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, नवनिर्मित एमएफसी, पुराना व नया सरकुलेटिंग एरिया, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया. साथ ही पदाधिकारियों को रेल राज्य मंत्री के […]

जसीडीह: चार जून को रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम विजय सहगल ने सोमवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, नवनिर्मित एमएफसी, पुराना व नया सरकुलेटिंग एरिया, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया. साथ ही पदाधिकारियों को रेल राज्य मंत्री के आगमन की चर्चा कर कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए.

वहीं साफ-सफाई व यात्रियों की सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

डीआरएम ने कहा कि चार जून को रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा जसीडीह पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री जसीडीह स्टेशन परिसर में बने नवनिर्मित एमएफसी का उद्घाटन और नया सरकुलेटिंग एरिया का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दुमका प्रस्थान करेंगे. दुमका स्टेशन में दुमका-रामपुरहाट तक ट्रेन को हरि झंडी दिखायेंगे. इस अवसर पर डिवीजन के सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन आशीष भारद्वाज, सीनियर डीओएम अविनाश मिश्र, डीइएन टू एमके मीणा, आरपीएफ कमांडेंट पीके गुप्ता, टीआइ जसीडीह यूके चौधरी, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार सिन्हा, सीटीआइ संजय कुमार, सीआइटी एके पंडित, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, आइडब्ल्यू राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें