वहीं साफ-सफाई व यात्रियों की सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
डीआरएम ने कहा कि चार जून को रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा जसीडीह पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री जसीडीह स्टेशन परिसर में बने नवनिर्मित एमएफसी का उद्घाटन और नया सरकुलेटिंग एरिया का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दुमका प्रस्थान करेंगे. दुमका स्टेशन में दुमका-रामपुरहाट तक ट्रेन को हरि झंडी दिखायेंगे. इस अवसर पर डिवीजन के सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन आशीष भारद्वाज, सीनियर डीओएम अविनाश मिश्र, डीइएन टू एमके मीणा, आरपीएफ कमांडेंट पीके गुप्ता, टीआइ जसीडीह यूके चौधरी, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार सिन्हा, सीटीआइ संजय कुमार, सीआइटी एके पंडित, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, आइडब्ल्यू राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.