जसीडीह: जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह और तुलसीटाड़ के बीच पोल संख्या-325/28-26 के समीप रेल मंगलवार को पटरी पर एक व्यक्ति की कटी लाश के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है.
Advertisement
ट्रेन से कटी लाश गायब
जसीडीह: जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह और तुलसीटाड़ के बीच पोल संख्या-325/28-26 के समीप रेल मंगलवार को पटरी पर एक व्यक्ति की कटी लाश के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे 13288 डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने जसीडीह स्टेशन […]
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे 13288 डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने जसीडीह स्टेशन के सहायक प्रबंधक को जसीडीह और तुलसीटांड़ के बीच एक व्यक्ति की कटी लाश होने की सूचना दी. सूचना पाकर सहायक स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी को मेमो के माध्यम से रेल पटरी पर कटी लाश होने की जानकारी. जीआरपी कर्मी ने मंगलवार की रात 2.30 बजे मेमो को प्राप्त भी कर लिया. सुबह होने के बाद जीआरपी कर्मी घटना स्थल पर पहुंच लाश की तलाश की. लेकिन लाश नहीं मिली.
जीआरपी पदाधिकारी ने कहा कि मेमो में दिये गये स्थान सहित आस-पास में काफी खोज-बीन करने के बाद भी लाश नहीं मिली. आश्चर्य की बात यह है कि रात करीब डेढ़ बजे तक लाश पटरी पर पड़ी थी और सुबह होते ही अचानक गायब हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement