देवघर: धोबी टोला स्थित मारवाड़ीब्राह्नाणमंच के सभागार में स्वदेशी जागरण मंच की महती बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक रामनाथ शर्मा ने की. इसमें स्वदेशी जागरण मंच के सुरक्षा अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए सभी प्रखंडों में नुक्कड़ सभा आयोजित की जायेगी. इसके प्रथम चरण में भीड़-भाड़ वाले स्थानों का चयन किया गया. इसमें रोहिणी और जसीडीह में मंगलवार 24 सितंबर, मोहनपुर में 25 सितंबर बुधवार, रिखिया में रविवार को नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया.
इस संबंध में जिला संयोजक श्री शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में आयोजित हटिया वाले दिन ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों को चीन की नीतियों से अवगत कराया जा सके. मधुपुर में नप अध्यक्ष संजय यादव से बात करने के बाद समय का निर्धारण किया जायेगा. बैठक में जयंती प्रसाद सिंह, अशोक सर्राफ, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ रीता चौरसिया, विजया सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, विनोद नेवर उपस्थित थे.