आरोपितों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी सहित वोल्टास एसी, 10 मोबाइल, छह एटीएम डेबिट कार्ड, सात सिमकार्ड, तीन मेमोरी कार्ड, एक कार्ड रीडर, चार मोबाइल चाजर्र, दो मोबाइल बैटरी, बिग बाजार का एक शॉपिंग कार्ड, चार पॉकेट डायरी व नगद 6500 रुपया बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर क्राइम में लिप्त आरोपित गाड़ी व सामान खरीदने के लिये देवघर में घूम रहा है. उसी आधार पर चेकिंग चल ही रही थी कि स्कॉर्पियो सवार तीनों पहुंच गये. पूछताछ में आरोपितों ने कई साथियों के नाम का खुलासा किया है. उन सभी की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर छापेमारी करायी जायेगी.
Advertisement
साइबर क्राइम मामला: देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व मोबाइल जब्त
देवघर: गुप्त सूचना पर जिला पुलिस द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र के पांडेय दुकान मोड़ के समीप चलायी जा रही सघन वाहन चेकिंग अभियान में बिना नंबर की नयी सफेद स्कॉर्पियो पर सवार साइबर कांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुलिस हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी पी मुरुगन ने […]
देवघर: गुप्त सूचना पर जिला पुलिस द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र के पांडेय दुकान मोड़ के समीप चलायी जा रही सघन वाहन चेकिंग अभियान में बिना नंबर की नयी सफेद स्कॉर्पियो पर सवार साइबर कांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुलिस हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी पी मुरुगन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपित जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी विजय कुमार मंडल, धरवाडीह निवासी महेंद्र मंडल व सूरज उर्फ शुकदेव मंडल है.
फोन कर झांसे से एटीएम नंबर-पिन लेकर उड़ाता था रूपया : पूछताछ में खुलासा किया है कि करमाटांड़ इलाका इन दिनों साइबर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है, जिसका नेटवर्क दिल्ली, कोलकाता व मुंबई सहित देश के कई प्रांतों तक फैला हुआ है. गिरोह के सदस्य बैंक अधिकारी बन कर फोन करता है और झांसे से एटीएम नंबर व पिन की जानकारी लेने के पश्चात धारक के खाते से लाखों-लाख रुपया उड़ा लेता है.
दिल्ली व पुणो के व्यक्ति का उड़ा लिया तीन लाख : एसपी ने कहा कि बरामद मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड से ग्राहकों का सत्यापन किया गया. पता चला दिल्ली के ओमप्रकाश से 1.2 लाख व पुणो निवासी नंदू राम के खाते से 1.5 लाख रुपया उड़ा लिया. संबंधित जगहों पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी गयी है.
तीन-चार माह में सभी ने कमाया 10-10 लाख : पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को यह भी बताया कि तीन-चार महीने से इस धंधे से जुड़ा है और सभी ने 10-10 लाख रुपया कमाया है. उसी पैसे से आरोपितों ने स्कॉर्पियो व एसी आदि खरीदी है. इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ कुंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी कौशर अली, ओमप्रकाश तिवारी, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा व कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement