देवघर: देवघर में अब नन- बैंकिंग कंपनियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अनुसंधान के क्रम में सोमवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता व कांड के आइओ डीएसपी (मुख्यालय) जगदीश राम जांच के लिये नन-बैंकिंग कंपनियों के कार्यालय पहुंचे.
पहले दिन 10 नन बैंकिंग कार्यालयों में पहुंच कर पूछताछ की. इस दौरान ननबैंकिंग कार्यालयों को किराये पर मकान देने वाले गृहस्वामियों से भी पूछताछ कर बयान रिकॉर्ड किया गया. आइओ ने किराये पर दिलाने वाले लोकल लिंक, किराया लेने वाले और कंपनी के बड़े पदाधिकारियों के देवघर कार्यालय में आवागमन को लेकर पूछताछ की.
कई कार्यालयों में हुई जांच : देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित दास कॉम्प्लेक्स परिसर में संचालित गुलशन निर्माण इंडिया लि., एटीएम ग्रुप ऑफ कंपनिज, गीतांजलि उद्योग लि. व तिरूबालाजी राइजिंग रियल स्टेट प्रा लि. के मकान मालिक से पूछताछ की. वहीं एलआइसी बिल्डिंग में चल रहे प्रयाग इंफोटेक, साईं प्रसाद प्रोपर्टीज लि., भगवान कॉम्प्लेक्स में चल रहे रोज वेली होटल व इंटरटेनमेंट लि., एक अन्य बिल्डिंग में संचालित केयर विजन म्यूचुअल बेनेफिट लि., दूसरे भवन में चलने वाले एक्सेला इंफ्रास्ट्रर एंड डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के कार्यालयों की जांच की.
मकान मालिकों ने जांच में पुलिस को हरसंभव सहयोग की बात कही. ज्ञात हो कि 27 नन बैंकिंग कंपनियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. शेष बचे 17 अन्य कंपनियों के कार्यालय की जल्द ही जांच की जायेगी. दर्ज प्राथमिकी के सूचक एसडीओ व आइओ डीएसपी (मुख्यालय ) हैं.