25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन बैकिंग खाता करें फ्रीज

देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने शहर के 10 अलग-अलग बैंक के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिख कर नन बैंकिंग कंपनियों से संबंधित सभी खातों को फ्रीज करने की अपील की है. उन्होंने सरकार के सांस्थिक वित्त व कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के सचिव के द्वारा 12 सितंबर को जारी पत्रंक- सा.वि. 39/13-712 का हवाला […]

देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने शहर के 10 अलग-अलग बैंक के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिख कर नन बैंकिंग कंपनियों से संबंधित सभी खातों को फ्रीज करने की अपील की है. उन्होंने सरकार के सांस्थिक वित्त व कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के सचिव के द्वारा 12 सितंबर को जारी पत्रंक- सा.वि. 39/13-712 का हवाला देते हुए कहा कि, प्रासंगिक पत्रों के माध्यम से देवघर शहर में सील किये गये खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया था.

वर्तमान में सभी कंपनियों को अवैध रूप से आम जनता से लोक जमा स्वीकार करने के लिए दोषी पाये जाने के आरोप में अनुमंडल कार्यालय के निर्देश पर शहर के 27 नन-बैंकिंग कंपनियों के एमडी, प्रोमोटर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स/ प्रबंधक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या-543/13) दर्ज की गयी है. उक्त मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. बतातें चलें कि इस मामले में हाइकोर्ट में पीआइएल भी दायर किया गया है, जिसमें जल्द ही शपथ पत्र भी दायर किया जाना है.

ननबैंकिंग कंपनियों के खाते का स्टेटमेंट भी मांगा
एसडीओ ने निम्‍नलिखित बैंकों को पत्र जारी उनके बैंक से संबंधित नन बैंकिंग खातों की जानकारी उपलब्ध करायी है. बैंक में नन बैंकिंग कंपनियों के नाम से या इससे मिलते-जुलते नाम से अगर कोई खाता आपके शाखा में संचालित हो रही. तो उस खाते को भी फ्रीज कर खाते का बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही अन्य नन बैंकिंग कंपनियों के नाम से भी कोई खाता संचालित हो रहा है. तो तत्काल उस खाते को बंद कर संबंधित कार्यालय को बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें