28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कर रहा सौतेला व्यवहार

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी से देवघर, जसीडीह व मधुपुर रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने व नयी रेल सेवा चालू करने पर सवाल पूछ थे. इसके जवाब में रेल राज्य मंत्री ने देवघर, मधुपुर व जसीडीह में नयी सुविधा देने से इंकार किया है. सांसद ने जसीडीह […]

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी से देवघर, जसीडीह व मधुपुर रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने व नयी रेल सेवा चालू करने पर सवाल पूछ थे. इसके जवाब में रेल राज्य मंत्री ने देवघर, मधुपुर व जसीडीह में नयी सुविधा देने से इंकार किया है. सांसद ने जसीडीह हावड़ा के बीच नयी जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस को रोज चलाने, झाझा-पटना पैसेंजर को मधुपुर से चलाने तथा देवघर स्टेशन से दिल्ली तक नयी रेल सेवा चालू करने की मांग की थी. रेल राज्य मंत्री ने सांसद को भेजे अपने जवाब में कहा है कि जसीडीह में कई ट्रेनों क्रॉस करती है, जो उक्त शहरों को जोड़ती है.

जबकि तकनीकी कारण से झाझा-पटना पैसेंजर बढ़ाने में असमर्थता जतायी है. केवल जसीडीह स्टेशन को इस वित्तीय वर्ष में आदर्श योजना में शामिल करेंगे. इस पर सांसद निशिकांत ने कहा कि रेल मंत्रलय झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि रेलवे को 40 फीसदी टैक्स सिर्फ झारखंड से प्राप्त होती है.

संताल परगना का मुख्य द्वार जसीडीह व मधुपुर है, बावजूद रेलवे सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो इन सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे. सांसद ने कहा कि हंसडीहा-भागलपुर ट्रेन को बंद करवाकर प्रदीप यादव के समर्थकों ने जनता को महंगाई में झोंका है. 11 रुपये में पहले लोग भागलपुर ट्रेन से जाते थे, लेकिन अब 70 रुपये में बस जाना पड़ रहा है. प्रदीप यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए व इस ट्रेन को फिर से हंसडीहा तक चालू नहीं किया गया तो भागलपुर में इस ट्रेन को हम रोक देंगे व मंदारहिल भी नहीं ट्रेन नहीं आने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें