फोटो चारुल के नाम से विजय फोल्डर में. कैप्सन : माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों के साथ चारुल प्रिया.संवाददाता, देवघर सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में स्कूल टॉपर रही गीता देवी पब्लिक स्कूल देवघर की छात्रा चारुल प्रिया का लक्ष्य कंपनी सेक्रेट्रीशिप है. परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली चारुल कोलकाता अथवा दिल्ली विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई करते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का सपना संजोए हुए है. चारुल ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट के बाद कंपनी सेक्रेट्रीशिप करने का ख्याल खुद का है. पिता श्याम नारायण झा प्रेरणा स्रोत हैं. पढ़ाई में माता-पिता एवं परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है. परीक्षा में इंगलिश कोर में 95 फीसदी अंक, इकोनॉमिक्स में 93 फीसदी अंक, फिजिकल एजुकेशन में 95 फीसदी अंक, बिजनेस स्टडी में 92 फीसदी अंक, एकाउंटेंसी में 95 फीसदी अंक हासिल की है. पिता श्याम नारायण झा जीआइसी में सर्वेयर के पद पर कार्यरत हैं. मां मीली झा गृहिणी हैं. चारुल ने कहा कि परीक्षा के दौरान चौदह से 15 घंटे पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी के साथ-साथ प्राइवेट ट्यूशन भी पढ़ती थी. युवाओं को हताश नहीं होना चाहिए. कर्म को ईश्वर मानते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए. निश्चित रूप से जीवन में सफलता मिलेगी.
BREAKING NEWS
चारुल प्रिया का लक्ष्य कंपनी सेक्रेट्रीशिप
फोटो चारुल के नाम से विजय फोल्डर में. कैप्सन : माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों के साथ चारुल प्रिया.संवाददाता, देवघर सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में स्कूल टॉपर रही गीता देवी पब्लिक स्कूल देवघर की छात्रा चारुल प्रिया का लक्ष्य कंपनी सेक्रेट्रीशिप है. परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली चारुल कोलकाता अथवा दिल्ली विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement