देवघर : नगर पुलिस ने रविवार को जटाही मोड़ स्थित एक कोयला डिपो से करीब 20 टन कोयला लोड ट्रक को पकड़ा. उक्त ट्रक से डिपो में कोयला उतारा जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. कोयला सहित जब्त ट्रक को पुलिस ने नगर थाना लाया.
पुलिस द्वारा कागज मांगने पर ट्रक वाले ने प्रस्तुत किया. कागज में ललमटिया से निरसा कोयला ले जाने का जिक्र था किंतु ट्रक द्वारा जटाही मोड़ में स्थित डिपो में उतारा जा रहा था. पुलिस को अवैध कोयला होने की सूचना मिली थी. मौके पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित इंस्पेक्टर एमआर भार्गव व एएसआइ सुरजीत सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. जांच करायी जा रही है कि ट्रक पर वैध कोयला है या अवैध. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.