– 10 जून तक चलेगी आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया- 15 जून को जारी होगी मेधा सूची- 22 जून से आरंभ होगी काउंसेलिंग – दाखिले में पहली बार ग्रुप ऑफ सब्जेक्ट की व्यवस्थासंवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज में इंटरमीडिएट सी-वन में दाखिले के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 30 मई से 10 जून तक चलेगी. चयन समिति द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन 15 जून तक किया जायेगा. 22 जून से नामांकन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया आरंभ होगी. यह फैसला देवघर कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित नामांकन समिति व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया. प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में पहली बार ग्रुप ऑफ सब्जेक्ट की व्यवस्था की गयी है, ताकि सभी विभागों में छात्रों की संख्या सामान रूप से रहे. विषयों के आधार पर सीटों का निर्धारण किया गया है. राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र विषय में 120-120 सीटें, गणित विषय में 100 सीटें, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति, जंतु विज्ञान में 64-64 सीटें व अन्य विभाग में 60 सीट पर छात्रों का दाखिला होगा. चयन के बाद छात्रों को प्रस्तुत करना होगा कागजातऑनलाइन आवेदन के वक्त छात्रों को किसी भी प्रकार का कागजात जमा नहीं करना होगा. मेधा सूची में नाम आने के बाद छात्रों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित आवश्यक प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा. पूर्व में आवेदन पत्र के साथ-साथ छात्रों को शैक्षणिक सहित अन्य प्रमाण पत्रों की कॉपिया संलग्न करना होता था.
BREAKING NEWS
देवघर कॉलेज : सी-वन में एडमिशन के लिए 30 से होगी ऑनलाइन आवेदन
– 10 जून तक चलेगी आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया- 15 जून को जारी होगी मेधा सूची- 22 जून से आरंभ होगी काउंसेलिंग – दाखिले में पहली बार ग्रुप ऑफ सब्जेक्ट की व्यवस्थासंवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज में इंटरमीडिएट सी-वन में दाखिले के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 30 मई से 10 जून तक चलेगी. चयन समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement