देवघर: नगर थाने में दर्ज गोली कांड व रंगदारी मामलों में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है. इन मामलों के आरोपितों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी है. इन मामलों का अनुसंधान ठहर गया है. बिलासी टाउन शिवपुरी मुहल्ले में हुई गोली कांड की असलियत भी पता नहीं चल पाया है.
वहीं शिवगंगा के समीप होटल के सामने फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग सका है. उधर लक्ष्मीपुर चौक के समीप एक युवक से रंगदारी मांगने व जानलेवा हमले में भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी है. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने खानापूर्ति तो कर ली है किंतु अनुसंधान की गति धीमा पड़ी हुई है.