12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत संदेहास्पद!

सारठ बाजार: थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में बीते गुरुवार रात इजाम किस्कू (22 वर्ष) की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार को घटना की जांच में ङिालुवा गांव पहुंचे एसडीपीओ बरूण कुमार, इंसपेक्टर राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी सीएन भगत को पूछताछ में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया […]

सारठ बाजार: थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में बीते गुरुवार रात इजाम किस्कू (22 वर्ष) की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार को घटना की जांच में ङिालुवा गांव पहुंचे एसडीपीओ बरूण कुमार, इंसपेक्टर राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी सीएन भगत को पूछताछ में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक की मां मुन्नी मंझियाइन, भाई बुद्धू किस्कू, राजेंद्र किस्कू आदि ने बताया कि साढ़े सात बजे इजाम घर से निकला था. घर नहीं आने पर मां मुन्नी मंङिायाइन खोजने निकली तभी हरिकिशोर मंडल के घर के पास बेटे को गिरी अवस्था में कराहते देखा गया. हरिकिशोर मंडल व उनके परिवार के लोग चोर-चोर हल्ला कर रहे थे. हरिकिशोर मंडल एवं अन्य ने बताया कि परिजन बेवजह आरोप लगा रहे हैं. जब युवक के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी तो उसकी हत्या क्यों होगी.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
मामला संदेहास्पद है. पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हरिकिशोर मंडल के पुत्र अजय मंडल एवं उनके नातिन दामाद रवि मंडल को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है. अभी क्लियर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

वरुण कुमार,

एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें