28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने जताया विरोध, प्रबंधन के खिलाफ नाराज

45 दिनों से नहीं मिला मध्याह्न भोजन फोटो- उमवि बह्रषोली के विरोध करते छात्रप्रतिनिधि, सारठ सारठ प्रखंड के उमवि ब्रह्मसोली में पिछले 45 दिनों से मध्याह्न भोजन की सामग्री रहने के वावजूद छात्रों को भोजन नहीं दिया गया. मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से बच्चों में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ खासी नाराजगी है. जिस कारण उपस्थिति […]

45 दिनों से नहीं मिला मध्याह्न भोजन फोटो- उमवि बह्रषोली के विरोध करते छात्रप्रतिनिधि, सारठ सारठ प्रखंड के उमवि ब्रह्मसोली में पिछले 45 दिनों से मध्याह्न भोजन की सामग्री रहने के वावजूद छात्रों को भोजन नहीं दिया गया. मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से बच्चों में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ खासी नाराजगी है. जिस कारण उपस्थिति प्रभावित हो रही है. जिला व प्रखंड स्तर पर एमडीएम सेल का गठन किया गया ताकि नियमित एमडीएम का संचालन हो. साथ ही प्रखंड स्तर से संकुल वार सीआरपी व बीआरपी को प्रत्येक दिन विद्यालयों का निरीक्षण कर बीआरसी को रिपोर्ट करने की जिम्मेवारी है. बावजूद इतने दिनों से मध्याह्न भोजन बंद रहना दु:खद है. विद्यालय की रसोइया प्रतिमा देवी व भानुमति देवी ने बताया कि एमडीएम चालू रहने से उन्हें मानदेय मिलता है. डेढ़ माह से एमडीएम नहीं बना है. इसके एवज उनको पैसा भी नहीं मिलता है. कहते हैं बीइइओबीइइओ विनोद सिंह ने इस वावत बताया कि सीआरपी द्वारा विद्यालय मे एमडीएम बंद रहने की सूचना नहीं दी गयी है. जांच कराकर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें