फोटो सुभाष में कैप्सन : घायलों का इलाज कराते परिजन. -चकाई-माधोपुर के समीप पलटा वाहन -मोतिहारी जिलांर्गत चंपापुर के रहने वाले हैं सभी श्रद्धालु संवाददाता, देवघर अहले सुबह चकाई-माधोपुर के समीप एक टाटा 407 वाहन के पलट जाने से उसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन सभी को टाटा मैजिक में चढ़ा कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों को उपचार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जबकि दो लोग रीना देवी व मनोज कुमार ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल कामदेव कुमार ने बताया कि वे सभी मोतिहारी जिला अंतर्गत चंपापुर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और जनेऊ के लिए आ रहे थे. इसी बीच देवघर शहर में प्रवेश से पहले जमुई जिलांतर्गत चकाई-माधोपुर के समीप उन लोगों की गाड़ी पलट गयी. इस घटना परिजनों संग कुल नौ लोग घायल हो गये. दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने के बाद सभी का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी हैं घायल घायलों में जीवन कुमार, सुमन कुमार, रीना देवी, रागिनी झा, कामदेव कुमार, काजल कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार झा, मनोज कुमार ठाकुर, अर्श कुमार आदि शामिल हैं.
सड़क दुर्घटना में मोतिहारी के नौ श्रद्धालु जख्मी, दो रेफर
फोटो सुभाष में कैप्सन : घायलों का इलाज कराते परिजन. -चकाई-माधोपुर के समीप पलटा वाहन -मोतिहारी जिलांर्गत चंपापुर के रहने वाले हैं सभी श्रद्धालु संवाददाता, देवघर अहले सुबह चकाई-माधोपुर के समीप एक टाटा 407 वाहन के पलट जाने से उसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement