फोटो:- 2 प्रधानों के साथ बैठक करते एसडीओप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी नंद किशोर लाल ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर लगान वसूली में तेजी लाने, गैरमजुरूआ व गोचर जमीन से संबंधित रिपोर्ट बनाकर अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया़ एसडीओ ने सभी प्रधानों को एक सप्ताह के अंदर पंजी टू में जमीन का संधारण करते हुए लैंड बैंक के लिए परती, गैरमजरूआ व सरकारी जमीन उपलब्धता से संबंधित रिपार्ेट भी जमा करने को कहा़ बताया गया कि पिछले वित्त वर्ष का लगान रसीद बही को अंचल कार्यालय में जमा कर नये वित्तिय वर्ष का लगान बही प्राप्त कर लें तथा प्रत्येक माह वसूल की गयी लगान को माह के अंत में अंचल कार्यालय में एनआर के माध्यम से जमा कराना सुनिश्चित करें़ इसके अलावा 50 डिसमिल से कम भूमि वाले लोगों की सूची बना कर जमा करायें. एसडीओ ने गोचर व गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिए विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी़ इस दौरान प्रधानांे ने एसडीओ के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए पूर्व में गोचर जमीन में अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं किये जाने की बात उठायी. साथ ही रजिस्टर टू व नक्शा नहीं रहने के कारण लगान वसूली में हो रही दिक्कतों को रखा़ एसडीओ ने बताया कि जल्द ही सभी ग्राम प्रधानों को पंजी टू व नक्शा उपलब्ध करा दिया जायेगा़ मौके पर बीडीओ सह सीओ विशाल कुमार, भाष्कर राय, ग्राम प्रधान प्रेम प्रसाद साह, सुबल दास, श्रीकांत मंडल, सच्चिदानंद साह, जयप्रकाश तिवारी, कंटू राय, लालकिशोर सोरेन आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एसडीओ ने प्रधानों के साथ की बैठक, कहा
फोटो:- 2 प्रधानों के साथ बैठक करते एसडीओप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी नंद किशोर लाल ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर लगान वसूली में तेजी लाने, गैरमजुरूआ व गोचर जमीन से संबंधित रिपोर्ट बनाकर अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया़ एसडीओ ने सभी प्रधानों को एक सप्ताह के अंदर पंजी टू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement