– हर गली, हर मुहल्ले में घूम रही है प्रचार गाड़ी- तेज शोर गुल से बच्चों के साथ-साथ बड़े-बुजुर्ग भी परेशान- रिकॉडिंग माइकिंग में हो रहा है धड़ल्ले से फिल्मी गीतों का प्रयोग- तेज साउंड ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलेंसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए मतदान 26 मई को होना निश्चित है. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही मेयर पद प्रत्याशी सहित पार्षद पद प्रत्याशियों का चुनाव दौरा तेज हो गया है. हर ओर भोंपू का शोर तेज हो गया है. चुनाव प्रचार-प्रचार के लिए अलग-अलग वाहनों मसलन लग्जरी गाड़ी, टेंपो, रिक्शा आदि का उपयोग किया जा रहा है. माइकिंग एवं रिकॉर्डिंग में फिल्मी व देशभक्ति गीतों का प्रयोग भरपूर हो रहा है. निगम क्षेत्र का हर गली, मुहल्लों में हर वक्त माइकिंग एवं रिकॉडिंर्ग का नजारा देखा जा सकता है. एक प्रत्याशी का प्रचार गाड़ी मुहल्ला से निकलता नहीं है कि दूसरे प्रत्याशी का प्रचार गाड़ी मुहल्ले में प्रवेश कर जाता है. दिन भर भोंपू के शोर से हर कोई परेशान हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं लोगों की नींद भी हराम हो गयी है. यह सिलसिला देर शाम तक निर्बाध चलते रहता है. मुहल्ले में प्रचार गाड़ी औसतन आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक चक्कर काटते रहते हैं.
BREAKING NEWS
भोंपू के शोरलगुल से आमजन हलकान
– हर गली, हर मुहल्ले में घूम रही है प्रचार गाड़ी- तेज शोर गुल से बच्चों के साथ-साथ बड़े-बुजुर्ग भी परेशान- रिकॉडिंग माइकिंग में हो रहा है धड़ल्ले से फिल्मी गीतों का प्रयोग- तेज साउंड ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलेंसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए मतदान 26 मई को होना निश्चित है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement