27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी मामले में पुलिस की उपलब्धि शून्य

हाल के दिनों चोरी गयी बाइक नहीं हो सकी है बरामद2015 में अब तक 32 बाइक उड़ाया है चोरों नेजनवरी में 10, अप्रैल में 09, मार्च में 08, फरवरी में 03 व मई में 02 बाइक हुई है चोरी2014 में कुल 52 बाइक की हुई है चोरीसंवाददाता, देवघरमोटरसाइकिल चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो […]

हाल के दिनों चोरी गयी बाइक नहीं हो सकी है बरामद2015 में अब तक 32 बाइक उड़ाया है चोरों नेजनवरी में 10, अप्रैल में 09, मार्च में 08, फरवरी में 03 व मई में 02 बाइक हुई है चोरी2014 में कुल 52 बाइक की हुई है चोरीसंवाददाता, देवघरमोटरसाइकिल चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो नगर पुलिस की उपलब्धि शून्य है. इधर 2014 से चोरी हुई बाइक में से पुलिस ने एक भी बाइक बरामद नहीं कर पायी है. अगर एक-दो बाइक पुलिस ने बरामदगी दिखायी है तो वह चोरों द्वारा कहीं लावारिस हालत में छोड़ा गया था. ऐसे तो जिले की पुलिस ने एक-दो बार बाइक चोर गिरोह के उदभेदन का दावा प्रेस वार्ता कर किया तो जरूर है. इस दौरान नगर पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन बाइक की बरामदगी भी दिखायी है. किंतु बरामद बाइक वैसी है जो दूसरे स्थानों से चोरी कर लायी गयी और इस इलाके में खपायी गयी थी. नगर क्षेत्र में जनवरी से अब तक 32 बाइक की चोरीनगर थाना क्षेत्र में जनवरी से इस महीने तक में 32 बाइक की चोरी हुई है. नगर थाना में दर्ज मामले पर नजर डालें तो जनवरी में 10 बाइक चोरी हुई. फरवरी में कुछ आंकड़ा घटा है, महज दो बाइक चोरी का ही केस हुआ. मार्च में फिर आठ बाइक चोरी हो गयी. अप्रैल में भी पुलिस बाइक चोरी पर अंकुश नहीं लगा सकी. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र से नौ बाइक उड़ायी थी. मई में अब तक चोरों ने नगर क्षेत्र से दो बाइक उड़ायी है. इस प्रकार 2014 में नगर थाने में कुल 52 बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था. इसमें से पुलिस ने न चोर गिरोह का उदभेदन कर पायी है और न ही चोरी की बाइक को बरामद कर सकी है. इस प्रकार बाइक चोरी प्रकरण में पुलिस की भूमिका शून्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें