30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे जैप-5 के समादेष्टा अवध बिहारी राम

देवघर: जैप-5 के समादेष्टा एसपी अवध बिहारी राम (56) की सोमवार दोपहर 12:55 बजे मौत हो गयी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अपने पीछे विधवा पत्नी गुलाबी देवी सहित पुत्र प्रशांत आनंद, अमित आनंद व एक पुत्री छोड़ गये हैं. परिजनों के मुताबिक वे ऑन डय़ूटी थे. अचानक तबीयत बिगड़ी तो कुंडा […]

देवघर: जैप-5 के समादेष्टा एसपी अवध बिहारी राम (56) की सोमवार दोपहर 12:55 बजे मौत हो गयी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अपने पीछे विधवा पत्नी गुलाबी देवी सहित पुत्र प्रशांत आनंद, अमित आनंद व एक पुत्री छोड़ गये हैं.

परिजनों के मुताबिक वे ऑन डय़ूटी थे. अचानक तबीयत बिगड़ी तो कुंडा मेधा सेवासदन लाया गया, जहां डॉक्टर संजय कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुत्र प्रशांत ने बताया कि उनके पिता 1987 बैच के डीएसपी व 2003 बैच के आइपीएस थे. डीएसपी के तौर पर उनका प्रोवेशन बिहार के गया में बीता. पहली पोस्टिंग बगहा डीएसपी के तौर पर हुई. इसके बाद गोड्डा, पाकुड़, देवघर व मधुपुर में एसडीपीओ रहे. फिर देवघर मुख्यालय व धनबाद मुख्यालय डीएसपी के तौर पर कार्यरत रहे.

वर्ष 2003 में आइपीएस होने के बाद पहली पोस्टिंग आइआरबी समादेष्टा जामताड़ा के तौर हुई. फिर साहेबगंज एसपी के रूप में 17 मई 2013 से 07 नवंबर 2014 तक कार्य किया. इसके बाद उनका तबादला जैप-5 समादेष्टा के रूप में हुआ, तभी से यहीं कार्यरत थे. इस बीच लीवर की बीमारी होने पर दिल्ली सहित बड़े स्थानों में उनका इलाज कराया गया. स्व राम की मौत की सूचना मिलते ही संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव समेत देवघर एसपी पी मुरुगन, गोड्डा एसपी देवेंद्र ठाकुर, एसी भगवान झा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, जैप-5 के डीएसपी विमल कुमार, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, दयानंद के अलावे कई गणमान्य अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने उनके आवास पहुंच कर मृतक परिवार के प्रति संवेदना जताया. मौके पर डीआइजी श्रीवास्तव ने कहा कि अवधबिहारी राम 31वीं बीपीएससी के अधिकारी थे. उनके साथ गया में काम करने का मौका मिला था. वे उम्दा व लोकप्रिय अधिकारी थे.

विभाग के लिये यह अपूरणीय क्षति है. परिजनों के साथ सहानुभूति है. इस दु:ख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार मृतक परिजनों के साथ है. शाम में करीब पांच बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम सलामी हेतु जैप-5 परिसर ले जाया गया. इसके बाद उनका शव पैतृक गांव बिहार अंतर्गत रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेइकला गांव भेजा गया. गांव में अंतिम दर्शन के पश्चात स्व राम का अंतिम संस्कार बक्सर के गंगा नदी के जीवनरेखा घाट पर किया जायेगा. उधर साहेबगंज एसपी सुनील भास्कर ने भी स्व राम के असामयिक निधन पर शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें