-बच्चों को बरामदे पर बैठा कर पढ़ाया जा रहा-कमरे की कमी के कारण विद्यालय में बच्चों की भी उपस्थिति कम -विद्यालय से शिक्षक भी रहते हैं नदारदफोटो 15 तारीख के फोल्डर में तसवीर: 27 में विद्यालय की, 28 में भूसा रखाप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के अमरपूर पंचायत के रंगाईचक प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक की मनमानी से विद्यालय के बच्चे गरमी में खुले बरामदे पर पढ़ने को विवश हैं. सरकार की ओर से इस विद्यालय में कुल चार कमरों का निर्माण किया गया है. जबकि एक कमरे में भूसा व दूसरे में अनाज रखा गया है. विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 88 है. इन छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए कुल चार कमरे हैं. लेकिन कमरे सिर्फ दिखाने के लिए हैं. वास्तविक हालत तो कुछ और ही हैं. वर्तमान में विद्यालय में महज दो कमरे हैं. जहां पठन-पाठन का काम चल रहा है. कमरे की कमी के कारण विद्यालय में बच्चों की भी उपस्थिति कम रहती है. विद्यालय में ज्यादातर शिक्षक भी नदारद रहते हैं. न तो विद्यालय में पठन-पाठन का काम चल रहा था और न ही मध्याहन भोजन योजना. दो दिन पूर्व अमरपूर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार महतो ने विद्यालय का निरीक्षण किया था. तथा इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की है. एक कमरे मे भूसा रखा गया है तथा दूसरे मे अनाज. पारा शिक्षक की मनमानी से कक्षा का अभाव हो गया है. -प्रकाश मुर्मू, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रंगाईचक………………………………………………………………मामले की जानकारी मिली है. पारा शिक्षक के खिलाफ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भेज कर जांच कर रिपोर्ट मांगी जाएगी.-पंकज कुमार रवि, बीडीओ ठाकुरगंगटी
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-रंगाईचक प्रा विद्यालय में पारा शिक्षक की मनमानी
-बच्चों को बरामदे पर बैठा कर पढ़ाया जा रहा-कमरे की कमी के कारण विद्यालय में बच्चों की भी उपस्थिति कम -विद्यालय से शिक्षक भी रहते हैं नदारदफोटो 15 तारीख के फोल्डर में तसवीर: 27 में विद्यालय की, 28 में भूसा रखाप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के अमरपूर पंचायत के रंगाईचक प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक की मनमानी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement