देवघर: निगरानी के निर्देश के बाद देवघर ग्रेन बैंक की जमीन लीज पर दिये जाने के मामले की जांच में तत्कालीन एसडीओ रामनारायण राम, तत्कालीन प्रबंधक, वर्तमान प्रबंधक, प्रधान सहायक, लेखापाल को दोषी करार दिया गया है. दो दिनों तक कागजातों की जांच के बाद एसडीओ जय ज्योति सामंता ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. रिपोर्ट में तत्कालीन एसडीओ श्री राम सहित चारों कर्मियों के खिलाफ एफआइआर की अनुशंसा की गयी है. डीसी अब इस रिपोर्ट को आयुक्त, निगरानी को भेजेंगे.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीओ ने डीसी को रिपोर्ट भेज दी है जिसमें लीज से संबंधित दस्तावेज, विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों की संलिप्तता से संबंधित दस्तावेज संलगA कर प्रतिवेदन दिया गया है.
क्या था मामला
वर्ष 2011 में तत्कालीन एसडीओ राम नारायण राम ने को-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक परिसर के एक हिस्से की जमीन निजी संस्थान गुरूकुल को मुहैया कराया था. सूत्रों की मानें तो उस एवज में मोटी रकम की उगाही हुई थी. इस मामले में को-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक के तत्कालीन प्रबंधक जीवन पत्रलेख व बैंक के प्रधान सहायक अच्युतानंद राय ने संयुक्त हस्ताक्षर कर निगरानी विभाग के डीजी को जांच कराने के लिए पत्र भेजा था.