– सैकड़ों परिवार के आधे सदस्यों का नाम एक वार्ड में तो आधे सदस्यों का नाम दूसरे वार्ड में- चुनाव के पूर्व संशोधित कर किया गया था मतदाता सूची का प्रकाशन – वोटर कार्ड के सीरियल नंबर व वोटर लिस्ट के सीरियल नंबर में है अंतर संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में व्यापक गड़बडि़यां है. चुनाव के लिए जारी फाइनल मेधा सूची के अनुसार मतदाताओं की संख्या 1.41 लाख है, लेकिन सूची में गड़बड़ी की वजह से अधिकांश वार्डों के मतदाता परेशान हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब 50 फीसदी मतदाताओं की सूची में गड़बड़ी है. इस वजह से आशंका जतायी जा रही है कि 50 फीसदी मतदाता वोटिंग से वंचित रह जायेंगे. शेष 50 फीसदी मतदाता ही वोटिंग कर पायेंगे. यानि वोटिंग का प्रतिशत काफी कम होने की संभावना है. इससे जीत का अंतर भी मारजिनल ही होगा. मतदाता सूची पर गौर करें तो कई मतदाता का नाम जिस वार्ड में वे रहते हैं वहां के वोटर लिस्ट में नहीं होकर दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज है. प्रत्येक वार्ड में सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिनके परिवार के आधे सदस्यों का नाम एक वार्ड में तो शेष सदस्यों का नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज है. वोटर कार्ड से मिलान करने पर सीरियल नंबर भी अलग-अलग दर्ज है. गड़बड़ी के मामले पर यही विराम नहीं लगता है. कई मतदाताओं के पिता के नाम की जगह पति का नाम, पति के नाम की जगह पिता का नाम उल्लेख है. पता भी ठीक-ठीक उल्लेखित नहीं है. यानि नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिए घरों से निकल कर बूथ तक पहुंचने वाले मतदाताओं को वोटिंग के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
BREAKING NEWS
मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी, घट सकता है वोटिंग प्रतिशत
– सैकड़ों परिवार के आधे सदस्यों का नाम एक वार्ड में तो आधे सदस्यों का नाम दूसरे वार्ड में- चुनाव के पूर्व संशोधित कर किया गया था मतदाता सूची का प्रकाशन – वोटर कार्ड के सीरियल नंबर व वोटर लिस्ट के सीरियल नंबर में है अंतर संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव के लिए जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement