देवघर: नगर थाने में गुरुवार दोपहर शहर के सिम-कार्ड विक्रेताओं के साथ बैठक की गयी. बैठक में थाना प्रभारी केके साहू ने मुख्यालय से प्राप्त निर्देश से सिम-कार्ड विक्रेताओं को अवगत कराया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूरी तरह ग्राहक का आवासीय सत्यापन करने के बाद ही सिम-कार्ड की बिक्री करें. फर्जी कागजात पर किसी कीमत पर सीम बिक्री नहीं करें.
कोई बाहर के व्यक्ति आइडी देकर सीम खरीदे तो लोकल पहचान कर्ता का संपर्क नंबर अवश्य लें, ताकि कभी अपराध में संलिप्तता आये तो पुलिस उसे आसानी से खोज सकती है.
बैठक के बाद थाना प्रभारी ने पत्रकारों से कहा कि आये दिन अपराधी फर्जी कागजात पर सीम-कार्ड खरीद कर अपराध में नंबर का उपयोग लाते हैं. ऐसा कई मामला सामने आ रहा है. इन अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.