देवघर: खोरादह रोड व जालान पार्क रोड के दोमुहाने टर्निग पर गैस सिलिंडर लोड मालवाहक टाटा मैजिक (जेएच 15 सी 7059) व बैजनाथपुर स्थित सनराइज द्वारिका एकेडमी स्कूल की बस (जेएच 15 बी 4451) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों गाड़ी इतनी तेज गति में थी कि स्कूल बस एक पेड़ से जा टकरायी.
वहीं टाटा मैजिक बिजली पोल में टकरा कर रुकी जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में स्कूल बस पर सवार सभी बच्चे बाल-बाल बचे. बच्चे इतने सशंकित हो गये थे कि फूट-फूट कर रोने लगे. घटना में दो बच्चे ध्रुव कुमार व प्रियम कुमार को हल्की चोट लगी है. दोनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस की गश्ती दल घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना लाया. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.