मधुमक्खी के हमले से 10 घायल अचानक झुंड ने कर दिया हमलाप्रतिनिधि, सारवां प्रखंड क्षेत्र के नारंगी पंचायत के बाघापाथर गांव में वट सावित्री व्रत के पूजन को गयी महिलाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. बरगद पेड़ के पास पूजन सामग्री के साथ गयी थी. अभी उन लोगों द्वारा पूजा आरंभ ही हुआ था कि किसी पंछी ने मधुमक्खी के छत्ता झपट्टा मार दिया. बस इसके बाद मधुमक्खी के झुंड ने महिलाओं पर आक्रमण कर दिया. महिलाएं मधुमक्खी के भय से इधर-उधर भागने लगी. इस बी महिलाओं के गुहार से परिजन भी बचाने आये लेकिन उन्हें मक्खियों के डंक से वह भी नहीं बच पाये. किसी तरह लोग गिरते पड़ते अपनी जान बचाने घर भागे. जहां उनकी हालत गंभीर देख घर वालों ने इलाज के लिए निजी संस्थान की ओर ले गये व जहां स्लाइन कराया. यह जानकारी घायल श्यामाकांत झा व प्रमोद झा ने दी. घायलों में द्रोपदी देवी (58), सीता देवी (45), रिंकी देवी (30), प्रिती कुमारी (नौ), ज्योति कुमारी (छह), गोविंद झा (70), श्यामाकांत झा (50), सुनील झा समेत नीलो पुजहर, अनाथ पुजहर आदि थे. मोटरसाइकिल से गिर कर तीन घायलसारवां. थाना क्षेत्र के देवघर सारठ मुख्य मार्ग के बैजनाथपुर के समीप मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण पावनी देवी, शिवशंकर साह व सुभद्रा देवी घायल हो गये. जिसकी प्रथमिक चिकित्सा सीएचसी में कर उन लोगों को देवघर भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
वट सावित्री पूजन के लिए गयी थी महिलाएं, पंछी ने मारा झपट्टा
मधुमक्खी के हमले से 10 घायल अचानक झुंड ने कर दिया हमलाप्रतिनिधि, सारवां प्रखंड क्षेत्र के नारंगी पंचायत के बाघापाथर गांव में वट सावित्री व्रत के पूजन को गयी महिलाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. बरगद पेड़ के पास पूजन सामग्री के साथ गयी थी. अभी उन लोगों द्वारा पूजा आरंभ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement