देवघर: नगर निगम चुनाव 2015 में मतदाताओं को वोट देने के लिए बीएलओ द्वारा बांटी गयी मतदाता परची से लोग उहापोह में पड़ गये हैं. मतदाता परची पाकर पहले तो लोग खुश हुए,लोगों का कहना है कि मतदाता सूची के क्रम संख्या का मिलान मतदाता परची के क्रम संख्या से मिलान करने पर सही नहीं पाया गया. जो परची बांटी गयी है उसमें क्रम संख्या विधानसभा चुनाव के समय जारी हुई मतदाता सूची का है जबकि निगम चुनाव नया वोटर लिस्ट तैयार किया गया है.
लोग असमंजस में हैं कि दोनों के क्रम संख्या में भिन्नता के चलते वोटरों को बूथ पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे कई मुहल्लों में भारी आक्रोश है.
मुङो भी कुछ लोगों ने फोन में इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत की थी. उन लोगों का मतदाता सूची की सीडी से मिलान किया गया तो सही पाया गया फिर भी अगर किसी मतदाता की परची में गड़बड़ी है तो वे सोमवार को डीआइओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
इंदू गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका, देवघर