– 17 से 25 मई तक क्षेत्र के विधायक से प्राप्त करेंगे समर्थन पत्र- 26 से 31 मई तक सौंपा जायेगा त्राहिमाम पत्रसंवाददाता, देवघर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने शनिवार का निर्धारित मशाल जुलूस कार्यक्रम स्थगित कर दिया. संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने बताया कि देवघर नगर निगम चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. इस वजह से मशाल जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन के स्तर से नहीं मिली. निर्धारित मशाल जुलूस कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को प्रखंडस्तर पर आयोजित करने का निर्देश सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को दूरभाष पर दिया गया है. 17 से 25 मई के बीच पारा शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के विधायक से स्थायीकरण के लिए एक सूत्री मांग पत्र का समर्थन पत्र प्राप्त करेंगे. 25 से 31 मई तक समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति, मुखिया, जिला परिषद, विधायक, सांसद को जिलास्तरीय सांगठनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ आम पारा शिक्षक त्राहिमाम पत्र सौंपेंगे. राज्य कमेटी की ओर से शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को त्राहिमाम पत्र समर्पित किया जायेगा. चरणबद्ध आंदोलन का शेष कार्यक्रम पूर्ववत चलेगा.
नहीं मिला परमिशन, पारा शिक्षकों का मशाल जुलूस कार्यक्रम स्थगित
– 17 से 25 मई तक क्षेत्र के विधायक से प्राप्त करेंगे समर्थन पत्र- 26 से 31 मई तक सौंपा जायेगा त्राहिमाम पत्रसंवाददाता, देवघर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने शनिवार का निर्धारित मशाल जुलूस कार्यक्रम स्थगित कर दिया. संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने बताया कि देवघर नगर निगम चुनाव में आदर्श आचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement